PM Modi Gujarat Visit: एक दिन बाद गृह राज्य जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रोड शो-जनसभा के बाद गुजरात को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान, पीएम मोदी काफी व्यस्त रहने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान, रोड शो, जनसभा और प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और विरासत विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

PM Modi Gujarat Visit: सुबह 10 बजे से व्यस्त हो जाएगा पीएम मोदी का शेड्यूल
प्रधानमंत्री का दौरा, भावनगर से शुरू होगा. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे यहां एक रोड शो करेंगे. 1.5 किलोमीटर लंबे इस जुलूस में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इस दौरान, ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी राहत और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर जोर दिया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी जवाहर मैदान में विशाल जनसभा संबोधित करेंगे.

PM Modi Gujarat Visit: भावनगर को 100 करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे
भावनगर में पीएम मोदी 1.5 लाख करोड़ की शिपिंग और समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी, भावनगर को 100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

PM Modi Gujarat Visit: दोपहर में पीएम मोदी करेंगे ये काम
इसके बाद दोपहर में करीब 1 बजे पीएम मोदी समुद्री विरासत परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे. करीब 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बने परिसर का लक्ष्य पीएम मोदी के “विरासत भी, विकास भी” के दृष्टिकोण को साकार करना है. प्रधानमंत्री पूर्ण हिस्से का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद पीएम निर्माण कार्य का जायजा लेेगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com