भाेपाल, रेल यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का आज (शनिवार काे) स्थापना दिवस है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दीं और रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद व सुरक्षित बनाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि यशो लभस्व। साहस, सेवा और सुरक्षा के अद्वितीय प्रतीक ‘रेलवे सुरक्षा बल’ (RPF) के स्थापना दिवस की सभी जांबाज जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति @RPF_INDIA की कर्तव्यपरायणता, समर्पण और प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। जय हिंद!