गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर असम के उनके पैतृक आवास कहलीपारा पहुंचा, प्रशंसकों का उमड़ा सैलाब

गुवाहाटी : असम के महान गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे से कहलीपारा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उमड़ पड़े। सड़कों के किनारे लोगों का हुजूम देखा गया। इलाके की सड़कें गमगीन और उदास चेहरों से भरी हुई थी और वे सभी अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।

सिंगापुर से बीती रात जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचा। जहां पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद शव को दिल्ली से गुवाहाटी के लिए आज सुबह रवाना किया गया।

गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही फूलों से सजे वाहन पर उनके पार्थिव शरीर को रखकर काहिलीपारा स्थित आवास की ओर रवाना किया गया।

इस दौरान सड़क किनारे प्रशंसक बैनर और फूल लिए दिखाई दिए। अधिकारियों ने भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के लिए मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए थे। बैरिकेड्स और निर्दिष्ट लेन बनाए गए और अंतिम यात्रा वाहन को कहलीपारा की ओर सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने देने के लिए यातायात को नियंत्रित किया गया।

पार्थिव शरीर के निवास पर पहुंचने पर गर्ग के बीमार पिता सहित परिवार के सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लगभग एक घंटे तक रखा गया। जिसके बाद पार्थिव शरीर को जनता के दर्शनार्थ सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर ले जाया गया।

ज्ञात हो कि जुबीन गर्ग के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।—-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com