रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल और शराब घोटाला में मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने आज रविवार को रायपुर और अकलतरा में छापेमारी की है। वहीं, शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर के शिव विहार कॉलोनी स्थित अवधेश यादव के घर पहुंची है। अवधेश शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है। कारोबारी के 2 ठिकानों पर टीम जांच कर रही है। एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने 2 दिन पहले भिलाई के हुडको और तालपुरी में राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर भी छापेमारी की थी। यहां ईडी की टीम ने दस्तावेज खंगाले।

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 सितंबर) शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी आर्थिक और विदेश मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं के आयार पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के अलावा ट्रंप की ओर से बीते शुक्रवार H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव और जीएसटी सुधार जैसे मुद्दों पर देश को जानकारी दे सकते हैं. वहीं कल यानी 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com