PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 सितंबर) शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी आर्थिक और विदेश मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं के आयार पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के अलावा ट्रंप की ओर से बीते शुक्रवार H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव और जीएसटी सुधार जैसे मुद्दों पर देश को जानकारी दे सकते हैं. वहीं कल यानी 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.