कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना में डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए 69 प्रेक्षकों की नियुक्ति की

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों के चयन के लिए कुल 69 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कदम संगठन सृजन अभियान के तहत उठाया गया है।

छत्तीसगढ़ में 17, राजस्थान में 30 और तेलंगाना में 22 प्रेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये प्रेक्षक जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रेक्षकों में सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आर.सी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राउत, श्यामकुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडधे, चरण सिंह सापरा, विकास ठाकरे, हिना कावरे, रीता चौधरी, रिहाना रियाज चिश्ती, अजमतुल्ला हुसैनी और सीताराम लाम्बा शामिल हैं।

राजस्थान के लिए नियुक्त प्रेक्षकों में विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, गिदुगु रुद्र राजू, विकार रसूल वानी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी, कुलजीत सिंह नागरा, डॉ. अमी याज्ञनिक, अनिल चौधरी, सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानी, राजेश तिवारी, सुखदेव भगत, सलीम अहमद, राजेश कछाप, राजेश लिलोठिया, अनिल भारद्वाज, रोहित चौधरी, गीता भुक्कल, कैप्टन प्रवीण डावर, केवल सिंह पठानिया, विमल चूड़ासमा, जेट्टी कुसुम कुमार, अमित सिहाग, ममता देवी, सुखदेव पांसे, अमित विज और शकीर सनादी शामिल हैं।

तेलंगाना में नियुक्त प्रेक्षकों में वी. नारायणसामी, सी.पी. जोशी, शक्ति सिंह गोहिल, बेनी बेहनान, एंटो एंटनी, हिबी ईडन, जारिता लैटफलांग,शोभा ओझा, बी.वी. श्रीनिवास, अजय सिंह, रिजवान अरशद, टी. सिद्दीकी, सोफिया फिरदौस, निवास माने, अमीन पटेल, एम. नारायण स्वामी, सरत राउत, बिश्वरंजन मोहंती, नबज्योति पटनायक, देवाशीष पटनायक, जॉनसन अब्राहम और के. महेंद्रन शामिल हैं।

पार्टी ने इन नियुक्तियों को जिला स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com