विक्रांत मैसी को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर पत्नी शीतल का इमोशनल मैसेज

विक्रांत मैसी ने अपने फिल्मी करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्हें उनकी चर्चित और सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है।

यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों की ओर से भी जबरदस्त सराहना बटोर चुकी थी। खास बात यह है कि लगभग 12 साल लंबे फिल्मी सफर के बाद विक्रांत को पहली बार यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान मिला है, जो उनके लिए और उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़ी खुशी है।

इस खास पल पर विक्रांत की पत्नी और अभिनेत्री शीतल ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विक्रांत संग एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने पति को इस जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। शीतल ने कैप्शन में लिखा, “जब मुझे लगता है कि मैं आप पर और अधिक गर्व नहीं कर सकती, तो आप मुझे गर्व करने का एक और कारण दे देते हैं। आपको पहले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ढेर सारी बधाई। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं जहां भी जाऊं, आपकी सबसे बड़ी और सबसे जोरदार चीयरलीडर बन सकूं।” उनकी इस पोस्ट पर प्रशंसक भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

दरअसल, ’12वीं फेल’ में विक्रांत ने एक संघर्षरत युवा की प्रेरणादायी कहानी को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। उनके अभिनय की सादगी और गहराई ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। यही कारण है कि उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला।

विक्रांत मैसी के अलावा इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला है। शाहरुख को यह अवॉर्ड उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए दिया गया है। इस तरह इस बार का पुरस्कार समारोह हिंदी सिनेमा के दो बेहद चर्चित कलाकारों के लिए ऐतिहासिक बन गया है।

कुल मिलाकर, विक्रांत मैसी की यह उपलब्धि उनके करियर की सबसे खास जीत मानी जा रही है। प्रशंसकों से लेकर इंडस्ट्री के साथी कलाकार तक सभी उन्हें लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं और यह मान रहे हैं कि आने वाले समय में विक्रांत का नाम भारतीय सिनेमा के सबसे उम्दा अभिनेताओं में शुमार होगा।————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com