बॉक्स ऑफिस पर ‘जॉली एलएल 3’ की कमाई में गिरावट जारी

अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएल 3’ को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं। 19 सितंबर को दर्शकों के बीच आई इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अब सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो अब तक का सबसे कम कारोबार साबित हुआ है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जॉली एलएल 3’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 73.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘ओजी’, निशानची’, ‘अजेय’ और ‘मिराय’ जैसी फिल्मों से हो रहा है।

‘जॉली एलएल 3’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाने के बाद यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भी इसके डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं। गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएल’ 2013 में रिलीज हुई थी, जबकि इसका सीक्वल ‘जॉली एलएल 2’ साल 2017 में आया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com