Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई; लेह में हिंसा भड़काने का आरोप

Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक गिरफ्तार हो गए हैं. लेह हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार किया है. उन्हें जेल भेजा जाएगा या फिर कोई और अन्य व्यवस्था की जाएगी, इस पर फैसला लिया जा रहा है. ऐहतियातन इंटरनेट सेवाएं वहां बंद कर दी गई है.

तीसरे दिन भी कर्फ्यू लगा हुआ है
बता दें, 24 सितंबर को लेह में हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 80 लोग घायल हो गए थे. हिसंक झड़प के बाद से लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया. आज हिंसा का तीसरा दिन है और आज भी कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया है.

एलजी कविंद्र गुप्ता ने हाईलेवल बैठक की
लेह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि दो दिन के लिए सभी सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है. प्रशासन ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लेह और कारगिल सहित अन्य शहरों में धारा 144 लागू किया है. उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने हालात का जायजा लेने के लिए हाईलेवल सुरक्षा बैठक की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com