PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी का ओडिशा दौरा, स्वदेशी 4G प्रणाली और BSNL के 97 हजार टॉवर की करेंगे शुरुआत

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (27 सितंबर) को ओडिशा के दौरे पर जाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी राज्य को कई बड़ी सौगात देंगे. अपने ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की स्वदेशी 4जी प्रणाली का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इस प्रणाली की शुरुआत के साथ भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. अभी सिर्फ डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन जैसे देश ही प्रमुख रूप से दूरसंचार उपकरण बनाते हैं.

इन परियोजनाओं की भी सौगात देंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने ओडिशा दौरे के दौरान झारसुगुड़ा में 4जी नेटवर्क का भी उद्घाटन करेंगे. जिससे देशभर में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं मिलने लगेंगी. पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही 1700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा आठ आईआईटी के विस्तार की भी पीएम मोदी घोषणा करेंगे. इसके बाद वे ओडिशा के बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर के वीआईएमएसएआर अस्पताल को सुपर-स्पेशलिटी की सौगात देंगे.

97,500 से ज्यादा 4G टॉवर का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा से 97,500 से ज्यादा मोबाइल 4जी टॉवर का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क की पहुंच होगी. जिसके लिए 14,180 मोबाइल 4जी टॉवर की शुरुआत की जा रही है. इन टॉवरों का संचालन डिजिटल भारत निधि के जरिये किया जाएगा. सभी सभी टॉवर ओडिशा के सुदूर, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हैं जिनसे राज्य के 26,700 असंबद्ध गांवों को जोड़ने का काम किया जाएगा. ये परियोजना डिजिटल भारत के लिए एक रणनीतिक परिवर्तन करेगी जो 20 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी.

‘नमो युवा समागम’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारसुगुड़ा के एमलिपाली ग्राउंड में ‘नमो युवा समागम’ को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा. पीएम मोदी शनिवार को गुजरात के उधना से बेरहामपुर तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा संबलपुर में पांच किमी लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके निर्माण में 273 करोड़ रुपये का खर्च आया है. पीएम मोदी राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे साथ ही अंत्योदय योजना के तहत 50 हजार लाभार्थियों को सहायता प्रदान करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com