केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

अररिया : बिहार में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मूलमंत्र दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया और उनके निशाने पर राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद के साथ लालू प्रसाद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र दिया और कहा कि यदि इस चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दो तिहाई बहुमत मिलती है, तो घुसपैठियों को चुन चुनकर बिहार से बाहर किया जाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को मिले सौगातों को भी गिनाया और कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो बिहार को दस साल में दो लाख 80 करोड़ रूपये दिए थे और मोदीजी की सरकार ने बिहार को दस सालों में 16 लाख करोड़ रूपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं।

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 8 हजार रूपये थी, जो आज बढ़कर प्रति व्यक्ति 68 हजार रूपये हो गयी है। 60 हजार प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार को प्रगति पर ले जाने, घुसपैठियों को बाहर निकालने, लालू प्रसाद के जंगलराज फिर से नहीं लाने का ये चुनाव है। गृह मंत्री ने इस बार के चुनाव में 160 के आंकड़ों को पार करवाने के लिए हरेक कार्यकर्ताओं से अपील की।

गृह मंत्री अमित शाह ने हवाई अड्डा मैदान में सबसे पहले जिला से लेकर शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उसके बाद दस जिलों के संगठन से जुड़े चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल के बगल में बने कक्ष में बैठक की।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, विजय कुमार मंडल,सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झारखंड के सांसद प्रदीप वर्मा, विधानसभा सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, जयप्रकाश यादव, विजय खेमका,पवन यादव, ललन पासवान, विधान पार्षद डॉ. एन.के.यादव समेत भाजपा के अन्य विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुआ, जिसके बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गृह मंत्री का स्वागत मखाना से बने माला, सुन्दरनाथधाम की आकृति और उनकी पेंटिंग भेंट करने के साथ शॉल ओढ़ाकर की। वहीं फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने हनुमान गदा और पारम्परिक माला पहनाकर की।

सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार मंडल, नीरज कुमार बबलू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। गृह मंत्री के कार्यक्रम से कार्यकर्ता पूरी तरह लबरेज थे और सुबह से ही पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं का हवाई अड्डा मैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com