लेह हिंसा के बाद गिरफ्तार सोनम वांगचुक को राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में त्रिस्तरीय सुरक्षा

जोधपुर : लेह-लद्दाख में हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। शुक्रवार रात को लेह से लाकर यहां लाया गया। जेल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेडिकल जांच भी पूरी हो चुकी है। वहीं, वांगचुक के समर्थन में शनिवार का सेंट्रल जेल के बाहर एक समर्थक भी तिरंगा लेकर पहुंचा जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया।

देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल और अजमेर की घुघरा जेल शामिल हैं। इन्हीं कारणों से सोनम वांगचुक को गिरफ्तारी के बाद जोधपुर शिफ्ट किया गया। यहां जेल में लगे कैमरे न सिर्फ जेल मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़े हुए हैं बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हैं, जिससे चौबीसों घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

जोधपुर सेंट्रल जेल में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें आरएसी जवानों, पुलिस बल और जेलकर्मियों की तैनाती रहती है। इस जेल में पहले भी कई बड़े मामलों के आरोपित रखे जा चुके हैं। इनमें कश्मीरी अलगाववादी, पंजाब के खालिस्तानी आतंकवादी, अफगानी कैदी, आसाराम, सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई और भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपित शामिल रहे हैं। सोनम वांगचुक को भी इन्हीं उच्च सुरक्षा मानकों के तहत रखा गया है।

इधर, सोनम वांगचुक के समर्थन में शनिवार सुबह तिरंगा लिए हुए एक व्यक्ति जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंच गया और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। उसने कहा कि सोनम वांगचुक देशभक्त है। लेह लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त है। इन लोगों ने ही कारगिल की घुसपैठ के बारे में भारतीय सेना को सूचना दी थी। इस व्यक्ति ने अपना नाम विजयपाल निवासी सुजानगढ़ जिला चूरू बताया।

विजयपाल ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि वांगचुक को जोधपुर लाया गया है तो वह सुबह उठकर साइकिल से सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन पकड़कर जोधपुर आया। मौके पर रातानाडा थाना पुलिस पहुंची तो विजयपाल ने धमकी देते हुए कहा कि उसे डिटेन किया गया तो वह भूख हड़ताल करेगा। वह परिवार वाला साधारण आदमी है। पुलिस ने कहा कि वह उससे बातचीत करना चाहती है तो विजयपाल ने कहा कि वह पैदल ही उनके साथ चलने को तैयार है। इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर ले गई और उसे डिटेन कर लिया।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि विजयपाल को डिटेन किया गया है। वह खुद को साधारण आदमी बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विजयपाल ने बताया कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश सह मंत्री रह चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com