दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस–लुधियाना जंक्शन और उधना–जयनगर के बीच ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे, ताकि हर वर्ग के यात्री आराम से सफर कर सकें.
इस मौके पर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक ने कहा, “त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे का प्रयास है कि हर यात्री को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके.”
अयोध्या, लुधियाना और जयनगर के लिए खास ट्रेनें
पहली ट्रेन बांद्रा–अयोध्या कैंट (09095/09096) है, जो 1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी और गुरुवार को अयोध्या पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन बांद्रा–लुधियाना (09097/09098) है, जो 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को रवाना होगी और दिल्ली सहित कई अहम स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं, उधना–जयनगर (09151/09152) सिर्फ दो ट्रिप के लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को चलाई जाएगी, जो बिहार के कई जिलों को जोड़ेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक ने न्यूज़ नेशन को जानकारी दी है की “मुंबई और गुजरात से उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार के यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. हमें विश्वास है कि यात्रियों को त्योहारों के दौरान इससे बड़ी राहत मिलेगी.”
विनीत अभिषेक ने आगे कहा, “रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुँचाना और त्यौहार को परिवार के साथ मनाने का अवसर प्रदान करना है. शादी-ब्याह के मौसम में भी इन ट्रेनों से यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा.”
त्योहारी भीड़ और शादी सीजन में राहत
हर साल त्योहार और शादी-ब्याह के मौसम में ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस बार रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब जाने वाले लोग आसानी से अपने घर पहुँच सकेंगे और परिवार के साथ पर्व मना सकेंगे. शादी-ब्याह में शामिल होने वाले यात्रियों को भी यात्रा के लिए टिकट की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा.
टिकट बुकिंग की तारीखें घोषित
पश्चिम रेलवे ने बुकिंग की तारीखें भी जारी कर दी हैं. ट्रेन नंबर 09151 की बुकिंग 28 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ट्रेन नंबर 09095 और 09097 की बुकिंग 29 सितंबर से होगी. यात्री टिकटें आईआरसीटीसी वेबसाइट और सभी पीआरएस काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे का यह कदम त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.