October OTT Release: इस साल दशहरे और दिवाली पर मचेगी धूम, ये फिल्में और सीरीज OTT पर देंगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज

October OTT Release: दशहरा और दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज साबित होनी वाली हैं. तो चलिए जानते हैं इस अक्टूबर कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में किस डेट को और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं.

13th: Some Lessons Aren’t Taught in Classrooms
1 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज हो रही हैं सीरीज ’13TH:सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लासरूम’ एक मैथमेटिक्स मोहित त्यागी से इंस्पायर है. इस सीरीज में परेश पाहुजा नजर आएंगे.

The Game: You Never Play Alone
तो वहीं, ‘द गेम: यूनेवर प्ले अलोन’ वर्चुअल दुनिया पर बेस्ड एक तमिल सीरीज है. इस सीरीज में श्रद्धा श्रीनाथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं और ये सीरीज आप नेटफिल्क्स पर 2 अक्टूबर से देख सकते हैं.

Monster: The Ed Gein Story
अगर हॉलीवुड क्राइम बेस्ड स्टोरी देखनी है तो, मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी सीरीज एड गीन की रियल बेस्ड स्टोरी प्रीफेक्ट चॉइस हो सकती है. ये सीरीज को आप नेटफिल्क्स पर 3 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी.

Search: The Naina Murder Case
‘सर्च द नैना मर्डर केस’ सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है, जिसका हाल ही में ट्रेलर जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ. इस सीरीज को आप 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Kurukshetra
‘कुरुक्षेत्र’ सीरीज एक एनिमेटेड वेब सीरीज हैं, जो महाभारत की कथा पर बेस्ड है, जिसे आप सभी 10 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

The Diplomat Season 3
‘द डिप्लोमैट सीजन 3’ सीरीज की कहानी केरी रसेल के रोले केट वायलर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर को आप 16 अक्टूबर को नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं.

A House of Dynamite
‘अ हाउस ऑफ डायनामाइट’ नेटफ्लिक्स पर 24 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी अमेरिका पर अज्ञात मिसाइल हमले पर है. इस फिल्म में हमले को लेकर अमेरिका के वाइट हाउस के अंदर की सिचुएशन को बताता है.

It: Welcome to Derry
हॉरर बेस्ड सीरीज ‘इट: वेलकम टू डेरी’ 27 अक्टूबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हॉरर बेस्ड सीरीज अगर आप देखना पसंद करते हैं, तो ये सीरीज आपके लिए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com