दुर्गा पूजा में भावुक नजर आईं काजोल और रानी मुखर्जी, काका को याद कर छलके आंसू, वायरल हुआ वीडियो

Kajol and Rani Mukerji Viral Video: देशभर में इस समय नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. वहीं इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराएं काजोल और रानी मुखर्जी ने मुंबई में अपने परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा बड़े धूमधाम से की. जी हां, हर साल की तरह इस बार भी मुखर्जी परिवार ने एक भव्य पंडाल सजाया, जहां मां दुर्गा की आराधना पूरे श्रद्धा भाव से की गई. वहीं पूजा के दौरान काजोल और रानी बेहद खूबसूरत नजर आईं.

इस साल की पूजा रही भावुक
हालांकि, इस बार की दुर्गा पूजा मुखर्जी परिवार के लिए काफी भावुक रही, क्योंकि काजोल और रानी के प्रिय काका, दिग्गज फिल्म निर्देशक देब मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया. पूजा के दौरान काजोल, रानी और उनकी बहन तनिशा मुखर्जी अपने काका को याद कर भावुक हो गईं. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में इन तीनों को रोते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर उनके कजिन और मशहूर फिल्ममेकर अयान मुखर्जी भी भावुक हो गए.

रानी और काजोल ने किया मां दुर्गा का स्वागत
पंडाल में काजोल और रानी ने एकसाथ मां दुर्गा का स्वागत किया और फूलों की वर्षा की. पूजा के दौरान रानी मुखर्जी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी, तो वहीं काजोल सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पूजा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

दुर्गा पूजा में पहुंचीं शरबानी मुखर्जी और सुमोना चक्रवर्ती
इसके साथ ही दुर्गा पूजा के इस अवसर पर एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी और टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी पहुंचीं. दोनों ने इस मौके पर सादगी भरा लुक कैरी किया. उन्होंने काजोल और रानी के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.बता दें कि शरबानी मुखर्जी, जिन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाया था, और सुमोना चक्रवर्ती, दोनों काजोल की कजिन बहनें हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com