PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 सितंबर) को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को भी याद किया. पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम का ये एपिसोड 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी (GST) के नए टैक्स स्लैब लागू होने के बाद पहला कार्यक्रम था.
जीएसटी बचत उत्सव पर भी बोले पीएम मोदी
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आने वाले दिनों में त्योहार और उत्सव खुशियों का सिलसिला लेकर आएंगे. हम हर त्योहार के लिए खूब खरीदारी करते हैं. और इस बार तो ‘जीएसटी बचत उत्सव’ भी चल रहा है. आप एक संकल्प लेकर अपने त्योहारों को और भी खास बना सकते हैं. अगर हम इस त्योहार को केवल स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का संकल्प लें, तो आप देखेंगे कि हमारे त्योहारों का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा.”
पीएम मोदी ने जुबीन गर्ग के निधन पर जताया शोक
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. जुबीन गर्ग एक प्रसिद्ध गायक थे जिन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई. उनका असमिया संस्कृति से गहरा जुड़ाव था. जुबीन गर्ग हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा.”
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भी की पीएम मोदी ने बात
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने कहा कि, “अगले महीने, 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती है. यह वास्तव में महर्षि वाल्मीकि ही थे जिन्होंने हमें भगवान राम की अवतार कथाओं से व्यापक रूप से परिचित कराया. उन्होंने मानवता को रामायण का अद्भुत महाकाव्य दिया. रामायण भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों से प्रभावित है. भगवान राम ने सेवा, सद्भाव और करुणा के साथ सभी को गले लगाया. महर्षि वाल्मीकि की रामायण के राम केवल माता शबरी और निषादराज के साथ पूरे होते हैं. जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, तो उसके साथ निषादराज और महर्षि वाल्मीकि को समर्पित एक मंदिर भी बनाया गया. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जब आप राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आएं, तो महर्षि वाल्मीकि और निषादराज के मंदिरों के दर्शन भी करें.”
पीएम मोदी ने आरएसएस का किया जिक्र
Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “यह विजयादशमी एक और कारण से भी बेहद खास है. इस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. एक शताब्दी की यह यात्रा जितनी अद्भुत, अभूतपूर्व और प्रेरणादायक है, उतनी ही अद्भुत भी है. 100 वर्ष पहले, जब आरएसएस की स्थापना हुई थी, तब देश सदियों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. सदियों से चली आ रही इस गुलामी ने हमारे स्वाभिमान और आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंचाई थी. दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता पहचान के संकट से जूझ रही थी. हमारे नागरिक हीन भावना का शिकार हो रहे थे. त्याग और सेवा की भावना तथा अनुशासन की शिक्षा, संघ की सच्ची शक्ति है. आज, आरएसएस सौ वर्षों से अथक और अविचल रूप से राष्ट्र सेवा में लगा हुआ है. इसीलिए हम देखते हैं कि जब भी देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है, तो आरएसएस के स्वयंसेवक सबसे पहले वहां पहुंचते हैं ‘राष्ट्र प्रथम’ की यह भावना लाखों स्वयंसेवकों के जीवन के प्रत्येक कार्य और प्रत्येक प्रयास में सदैव सर्वोपरि रहती है. मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं हर स्वयंसेवक को, जो राष्ट्र सेवा के महान यज्ञ में स्वयं को समर्पित कर रहा है.”
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी ज़िले की स्वीटी कुमारी का किया जिक्र
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार के मधुबनी ज़िले की स्वीटी कुमारी ने भी संकल्प क्रिएशन्स की शुरुआत की है. उन्होंने मिथिला पेंटिंग को महिलाओं की आजीविका का साधन बना दिया है. आज 500 से ज़्यादा ग्रामीण महिलाएं उनके साथ जुड़ी हैं और आत्मनिर्भरता की राह पर हैं. ये सभी सफलता की कहानियाँ हमें सिखाती हैं कि हमारी परंपराओं में आय के अनगिनत स्रोत छिपे हैं.”
तमिलनाडु के अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वराज का किया जिक्र
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “खादी की तरह, हमारे हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे हैं. आज, हमारे देश में ऐसे कई उदाहरण सामने आ रहे हैं जो दर्शाते हैं कि कैसे परंपरा और नवाचार का मेल असाधारण परिणाम दे सकता है. इसका एक उदाहरण तमिलनाडु में याज़ नेचुरल्स है. यहां, अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वराज ने एक नई पहल करने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरियां छोड़ दीं. उन्होंने घास और केले के रेशे से योगा मैट बनाए, हर्बल रंगों से कपड़े रंगे और 200 परिवारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार प्रदान किया. झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू ने जोहरग्राम ब्रांड के माध्यम से आदिवासी बुनाई और परिधानों को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है. उनके प्रयासों की बदौलत, अब दूसरे देशों के लोग भी झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को पहचान रहे हैं.”
पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा का भी किया जिक्र
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ समय पहले, भारत सरकार के ऐसे ही प्रयासों के कारण, कोलकाता की दुर्गा पूजा भी यूनेस्को की इस सूची का हिस्सा बनी. अगर हम अपने सांस्कृतिक आयोजनों को ऐसी वैश्विक मान्यता देंगे, तो दुनिया भी इनके बारे में जानेगी, इन्हें समझेगी और इनमें भाग लेने के लिए आगे आएगी.”
पीएम मोदी ने छठ महापर्व का किया जिक्र
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार भी छठ पूजा से जुड़े एक बड़े प्रयास में जुटी है. भारत सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है. जब छठ पूजा यूनेस्को की सूची में शामिल हो जाएगी, तो दुनिया के हर कोने में लोग इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर पाएंगे. हमारे त्योहार भारत की संस्कृति को जीवित रखते हैं। छठ पूजा दिवाली के बाद आने वाला एक पवित्र त्योहार है. सूर्य देव को समर्पित यह महापर्व बेहद खास है. इसमें हम डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और उनकी पूजा करते हैं. छठ न केवल देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है, बल्कि इसकी भव्यता दुनिया भर में भी देखी जाती है. आज यह एक वैश्विक त्योहार बनता जा रहा है.”
पीएम मोदी ने सागर परिक्रमा की बहादुर नेवी अफसर से बात
Mann Ki Baat Live: मन की बात के 126वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारतीय नौसेना के दो बहादुर अधिकारियों ने नाविका सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के श्रोताओं को इन दो बहादुर अधिकारियों से परिचित कराया. इनमें एक लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना हैं और दूसरी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा हैं.
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद
Mann Ki Baat Live:मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज लता मंगेशकर जी की भी जयंती है. उनके गीतों में वो सब कुछ समाया है जो मानवीय भावनाओं को झकझोर देता है. उनके गाए देशभक्ति के गीतों ने लोगों को प्रेरित किया. भारतीय संस्कृति से भी उनका गहरा नाता था. मैं लता दीदी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लता दीदी के साथ मेरा स्नेह का रिश्ता हमेशा अटूट रहा है. वो मुझे हर साल राखी ज़रूर भेजती थीं. मैंने उन्हें बताया कि मुझे उनका गाया और सुधीर फड़के जी द्वारा रचित गीत ‘ज्योति कलश छलके’ बहुत पसंद है.”
पीएम मोदी ने मन की बात में भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि भगत सिंह लोगों की पीड़ा के प्रति भी बहुत संवेदनशील थे और उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.
शहीद भगत सिंह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा- पीएम मोदी
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी ने कहा कि आज शहीद भगत सिंह लता दीदी की जयंती है. पीएम मोदी ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह हर भारतवासी विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. खासकर निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी. देश के लिए फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह जी ने अंग्रेजों को एक पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप मुझसे और मेरे साथियों से युद्ध बंदी जैसा व्यवहार करें, इसलिए हमारी जान फांसी से नहीं सीधा गोली मारकर ली जाए. ये उनके अदम्य साहस का प्रमाण है.
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां एपिसोड
Mann Ki Baat Live: मन की बात में आप सभी से जुड़ना, आप सभी से सीखना, देश के लोगों की उपलब्धियों के बारे में जानना मुझे बेहद अच्छा लगता है. एक दूसरे के साथ अपनी बातें साझा करते हुए अपने मन की बात करते हुए हमें पता ही नहीं चला कि इस कार्यक्रम ने 125 एपिसोड पूरे कर लिए. आज इस कार्यक्रम का 126वां एपिसोड है. आज के दिन के साथ कुछ विशेषताएं भी जुड़ी हैं. आज दो महान विभूतियों की जयंती है