केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करूर में भगदड़ वाले इलाके का किया दौरा

करूर : तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इलाके का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज करूर के वेलायुधमपालयम में भगदड़ वाले इलाके का दौरा किया और उसका निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली। निर्मला सीतारमण भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से भी मुलाकात करने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगी तथा घायलों को हाल जानेंगी।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के वेत्री कागमगन नेता विजय की ओर से आयोजित एक चुनावी रैली में अचानक भगदड़ मच गयी थी। करूर ज़िले के वेलायुधमपालयम में चुनाव प्रचार के दौरान मची इस भगदड़ में दबने से 41 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com