‘महाकाली’ में अक्षय खन्ना का दमदार लुक आया सामने

अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपने हालिया अभिनय सफर में दर्शकों को कई बार चौंकाया है। ‘छावा’ में औरंगजेब के किरदार में तहलका मचाने के बाद अब वह पौराणिक कथाओं पर आधारित नई फिल्म ‘महाकाली’ में असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म से जुड़ी उनकी पहली झलक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है और फैंस उनके लुक और अंदाज को लेकर उत्साहित हैं।

अक्षय का शुक्राचार्य का अवतार बेहद दमदार दिख रहा है। सफेद रंग के लंबे बाल, घनी दाढ़ी और गंभीर चेहरा उनके किरदार की तीव्रता और शक्ति को पूरी तरह से दर्शाते हैं। इस नए लुक में अक्षय खन्ना को देख पौराणिक प्रेमियों और फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि इस किरदार को देखकर लोग अमिताभ बच्चन के ‘अश्वत्थामा’ को भी भूल सकते हैं।

फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट ‘हनुमान’ बनाई थी, इस बार भी अपने सिनेमैटिक दृष्टिकोण के साथ पौराणिक कथाओं को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं। ‘महाकाली’ उनकी ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का हिस्सा है। प्रशांत वर्मा ने फिल्म के बारे में कहा, “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत करते हैं अक्षय खन्ना को शाश्वत असुर गुरु शुक्राचार्य के किरदार में।”

हालांकि, फिल्म में अन्य कलाकारों की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फैंस और फिल्म प्रेमियों की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि अक्षय के इस किरदार के साथ कौन-कौन से सितारे बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। ‘महाकाली’ को लेकर उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल अक्षय खन्ना के करियर के लिए बल्कि पौराणिक कथाओं पर आधारित भारतीय सिनेमा के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म के रोमांचक दृश्य, आकर्षक लुक और गहन कथानक दर्शकों को पुराने पौराणिक चरित्रों के साथ-साथ नए दृष्टिकोण से परिचित कराएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com