बॉक्स ऑफिस पर ‘ओजी’ की कमाई में गिरावट

साउथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना रही है। 25 सितंबर को रिलीज़ हुई इस एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म ने हर दिन बंपर कमाई की है, जिससे निर्माताओं को काफी फायदा हुआ है। पवन कल्याण की इस फिल्म को न केवल समीक्षकों से, बल्कि दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

हालांकि, फिल्म के रिलीज़ के पांचवें दिन ‘दे कॉल हिम ओजी’ के कलेक्शन में अन्य दिनों के मुकाबले गिरावट देखी गई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पांचवे दिन 8.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा। वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। रिलीज़ के पांच दिनों में फिल्म ने 147.70 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है, जो फिल्म की सफलता का स्पष्ट संकेत है।

‘ओजी’ में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, श्रिया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया है और उनकी एंट्री को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। पवन के साथ-साथ इमरान की दमदार अदाकारी की भी हर जगह खूब सराहना हो रही है।

इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्देशन सुजीत ने किया है। कहानी ओजस गम्भीरा की है, जो एक खौफनाक समुराई गैंगवार के खूनी खेल में अकेला जिंदा बचता है। फिल्म का यही अनोखा प्लॉट इसे दर्शकों के बीच और भी आकर्षक बनाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com