नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की 20 सूत्री योजना का समर्थन किए जाने पर कहा कि इस योजना में गाजा के लोगों की भूमिका, फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना जैसे अहम मुद्दों की अनदेखी की गई है।
रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एकजुटता जताई लेकिन योजना में गाजा के लोगों की भागीदारी और भविष्य को लेकर कई बुनियादी सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। क्या गाजा के प्रशासन में स्थानीय लोगों की कोई भूमिका होगी और क्या फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की दिशा में कोई ठोस पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी राज्य को पहले ही 157 देशों की मान्यता मिल चुकी है और भारत ने भी 1988 में इसकी पहल की थी, लेकिन अमेरिका और इजराइल अब तक इसकी अनदेखी कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal