जयराम रमेश ने मुनीर की तारीफ पर ट्रंप की आलोचना की, कहा- भारत के लिए कई चुनौतियां

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह भारत की विदेश नीति के लिए गंभीर चुनौती है और अब नारेबाजी से काम नहीं चलेगा। भारत के लिए अमेरिका और अन्य देशों से बहुत चुनौतियां हैं।

जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में ट्रंप के बयान का 53 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ट्रंप का मुनीर के प्रति आकर्षण लगातार जारी है। मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि तैयार की थी, ऐसे व्यक्ति की खुलेआम सराहना चिंताजनक है।

रमेश ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले तीन महीनों में मुनीर से दो बार मुलाकात की है और अब 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच कथित संघर्ष को रोकने के लिए मिली उनकी तारीफ को सार्वजनिक रूप से सराहा है। ट्रंप ने कहा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने फील्ड मार्शल की श्रद्धांजलि को ‘एक बेहद खूबसूरत बात’ बताया। उन्होंने कहा कि जहां तक भारतीय कूटनीति का सवाल है, नारेबाजी, दिखावे का समय खत्म हो गया है। चुनौतियां कई हैं, न केवल अमेरिका के साथ, बल्कि कई अन्य देशों के साथ भी हैं।

वीडियो में ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक स्थिति भयंकर थी, लेकिन उन्होंने उसे रोक दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल मुनीर तीन दिन पहले उनसे मिले थे और कहा कि ट्रंप ने लाखों जानें बचाईं, क्योंकि उन्होंने युद्ध को आगे बढ़ने से रोक दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com