नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रस्तावित विलय के विरोध में यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 26 दिसम्बर को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटाचलम ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि सरकार और बैंक विलय के फैसले पर आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए हड़ताल का आह्वान किया गया है। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि यूएफबीयू के अंदर आने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी संघ हड़ताल में हिस्सा लेंगे। सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित बैंकों के निदेशक मंडल ने भी विलय के लिए अनुमति दे दी है। हालांकि तीनों बैंकों के विलय के बाद यह भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। सरकार ने सितम्बर में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी थी। बैंककर्मियों के संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) नौ कर्मचारी और अधिकारी संघों का संयुक्त निकाय है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal