Cyclone Shakti Update: चक्रवात शक्ति को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट, इस दिन से कमजोर होगा तूफान

Cyclone Shakti Update: अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान शक्ति को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात शक्ति सोमवार सुबह से धीरे-धीरे कमज़ोर होकर पूर्व की ओर बढ़ने लगेगा. वहीं रविवार यानी 5 अक्टूबर तक, चक्रवात के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. उसके बाद रविवार शाम तक ये यह उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंच जाएगा.

मानसून के बाद आया पहला चक्रवाती तूफान
बता दें कि मानसून के लौटने के बाद ये पहला चक्रवाती तूफान है. शनिवार को आए चक्रवात शक्ति ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अरब सागर को हिला दिया. इससे पहले मौसम विभाग ने चक्रवात के दौरान मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन आईएमडी ने चक्रवात शक्ति के मद्देनजर रविवार को मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लिए अपने पूर्वानुमान को काफी कम कर दिया.

मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी को कम किया
पहले की चेतावनियों के उलट मौसम विभाग ने अब कहा है कि आने वाले दिनों में शहर में भारी या मध्यम बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार को जारी पांच-दिवसीय मौसम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा था कि 8 अक्टूबर तक मुंबई में केवल हल्की, छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना है. चक्रवात की तीव्रता के आधार पर हवा की गति बढ़ सकती है.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के आंतरिक भागों, विशेष रूप से मराठवाड़ा और पूर्वी विदर्भ के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं उत्तरी कोंकण के निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना है. वहीं चक्रवाती तूफान के प्रभाव के चलते गुजरात-उत्तर महाराष्ट्र तट और पाकिस्तान तट पर रविवार तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को मंगलवार तक उत्तर-पश्चिमी अरब सागर, उत्तर-पूर्वी अरब सागर के आस-पास के इलाकों, मध्य अरब सागर और गुजरात-उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर न जाने की चेतावनी दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com