साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शक न केवल फिल्म की कहानी और दमदार विजुअल्स के दीवाने हो गए हैं, बल्कि ऋषभ के इंटेंस परफॉर्मेंस ने हर किसी को रोमांचित कर दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पहले दिन फिल्म ने 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीसरे ही दिन लागत निकालकर मुनाफे की राह पर चल पड़ी है।
फिल्म 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर सिनेमा इतिहास रच दिया था। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की जिम्मेदारी भी निभाई है। कहानी कर्नाटक के काल्पनिक गांव कांतारा और उसके रहस्यमय जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा, लोककथाओं और संस्कृति का अनोखा मिश्रण पेश करती है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी कुल सात भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, ताकि देश और विदेश के दर्शक इस रहस्यमय यात्रा का हिस्सा बन सकें। सबसे खास बात यह है कि फिल्म की सफलता के साथ ही मेकर्स ने तीसरे भाग की घोषणा भी कर दी है। अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा, जिसकी कहानी और भी रोमांचक बताई जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal