प्रधानमंत्री मोदी ने दार्जिलिंग पुल हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दार्जिलिंग में पुल हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट कहा कि “दार्जिलिंग में पुल हादसे में जान गंवाने वालों के लिए गहरा दुःख है। जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें मेरी संवेदनाएं। घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति पर करीबी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन और पुल टूटने की घटनाओं में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। इलाके के मिरिक और सुखिया क्षेत्रों में हुए भूस्खलन ने कई लोगों की जान ली। हादसे के बाद दार्जिलिंग जिला पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, कालिम्पोंग में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com