सीमा पार तस्करी मॉड्यूल में शामिल दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो हेरोइन और 5 पिस्तौलें बरामद

चंडीगढ़ : काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार एवं नशा तस्करी मॉड्यूल के दो सदस्यों को 2.5 किलोग्राम हेरोइन और पांच अत्याधुनिक पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को बताया कि तरनतारन के गांव ढोलण निवासी गुरजंट सिंह और गांव छीना बिधी चंद निवासी गुरवेल सिंह को पकड़ा गया है। इनके पास से बरामद हथियारों में चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल (मैगजीन सहित) और एक .30 बोर पिस्तौल (मैगजीन सहित) शामिल हैं। नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी महिंद्रा 3एक्सओ कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल इन खेपों की ढुलाई के लिए किया जा रहा था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपित पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देशों पर यह तस्करी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बरामद हथियार पंजाब में गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे।

कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सीआई अमृतसर को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप प्राप्त की है, जिसे तरनतारन के गांव ढोलण और छीना बिधी चंद क्षेत्र में ड्रोन की मदद से सीमा पार से भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की पुलिस टीम ने महिंद्रा 3 एक्सओ कार को रोका और तरनतारन के अमृतसर-भिखीविंड रोड से दोनों संदिग्धों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे गांव पंजवड़ के पास किसी को आगे खेप पहुंचाने जा रहे थे। उनकी कार से हथियारों और नशीले पदार्थों की खेपें बरामद की गईं हैं।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और आगे-पीछे के संबंधों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com