बिहार चुनाव अकेले दम पर मजबूती से लड़ेगी बसपा: मायावती

लखनऊ : बिहार राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने स्वागत किया है। उन्हाेंने कहा कि इस बार बिहार चुनाव में बसपा अकेले दम पर मजबूती के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिये दो चरणों में दिनांक 6 व 11 नवम्बर को मतदान कराने की भारत निर्वाचन आयोग की आज की गई घोषणा का स्वागत है। उन्हाेंने चुनाव आयाेग से यह उम्मीद जताई है कि देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार में मतदान की व्यवस्था जनता की चाह के मुताबिक वास्तविक रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष हाे। धन व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त कराने के साथ ही पुलिस व सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से पाक-साफ होना सुनिश्चित करने के लिये सख़्त व प्रभावी कदम उठायेगा है।

बसपा प्रमुख ने बिहार के लोगों से भी विशेष अपील करती है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने प्रत्येक नागरिक को दिये गये वोट के अति महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार को इस्तेमाल करने के लिये लोकतंत्र के इस उत्सव में शान्तिपूर्ण तरीके से बढ़-चढ़ कर शामिल हों। मायावती ने एक फिर दाेहराते हुए कहा कि बसपा बिहार विधानसभा का यह चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लगभग सभी सीटों पर लड़ेगी। इसकी तैयारी के लिये पार्टी के हर स्तर के लोग काफी पहले से जी-जान से सक्रिय हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द के नेतृत्व में ’सर्वजन हिताय जागरण यात्रा’ आदि का भी सफल आयोजन किया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि बिहार के लोग अपने राज्य में ’कानून द्वारा कानून का राज’ की आदर्श व्यवस्था के लिए ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के पक्ष में ’हाथी’ चुनाव चिन्ह् पर मतदान करके बसपा उम्मीदवारों को ज़रूर कामयाब बनायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com