दमकलकर्मियों व पुलिस ने संभाला मोर्चा, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला
मुंबई : महानगर की एक 18 मंजिल की इमारत में रविवार को आग लग गई। अशोका सम्राट नामक इमारत में लगी आग से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वहीं करीब 19 लोग झुलस गए। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों व पुलिस ने इमारत में फंसे 50 लोगों को बाहर निकाल लिया है। मृत महिला का नाम लक्ष्मीबाई (70) था। झुलसे लोगों को अस्पाल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि रविवार की सुबह अचानक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं। आद फैलकर अन्य फ्लोर पर भी पहुंच गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इमारत की ऊपरी मंजिलों में करीब 96 लोग फंसे थे। इनमें से कुछ लाग घटना के समय ही बाहर आ गए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal