आर माधवन ने पिता के किरदार निभाने पर तोड़ी चुप्पी

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बार दर्शकों को एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि अभिनेता आर माधवन इसमें रकुल प्रीत सिंह के पिता का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर माधवन ने अपने किरदार, अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव और सीक्वल को लेकर अपने विचार शेयर किए।

माधवन ने बताया कि उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में पिता का रोल निभाया है और इस अनुभव को लेकर वह शुरू में थोड़ा घबराए हुए थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने पहले कभी पिता का किरदार नहीं निभाया है और अजय के ससुर का रोल निभाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण था। अजय जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करना एक बड़ा अनुभव था, लेकिन शुरुआत में मैं वाकई नर्वस था।”

अभिनेता ने अजय देवगन की प्रोफेशनलिज्म की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने कई स्टार्स को सेट पर व्यस्त देखा है, लेकिन अजय सर हमेशा पूरी तरह मौजूद रहते हैं। वो बेहद समर्पित और अनुशासित कलाकार हैं। उनके साथ काम करते हुए हमें एक अलग ही जुड़ाव महसूस हुआ।”

फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल्स की बढ़ती संख्या पर अपनी राय देते हुए माधवन ने कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते कहानी दमदार हो। “जब तक स्क्रिप्ट अच्छी है, सीक्वल से कोई दिक्कत नहीं है। ‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी मजेदार, भावनात्मक और ताजगी से भरी है। हमें पूरा यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। हमने इसे बहुत प्यार और मेहनत से बनाया है।”

‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस बार सीक्वल में रोमांस और कॉमेडी का दोगुना डोज मिलने वाला है। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com