नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर मुफ्त प्रचार का मौका देने के लिए डिजिटल वाउचर जारी किए हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राजनीतिक दलों को आईटी प्लेटफॉर्म के जरिए यह वाउचर दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपने प्रचार कार्यक्रमों के लिए कर सकेंगे। ये कार्यक्रम टीवी और रेडियो दोनों जगह चलेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि किस दिन कौन सी पार्टी का प्रचार प्रसारित होगा, इसका फैसला लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। यह लॉटरी बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर में सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निकाली जाएगी। हर पार्टी को शुरुआत में 45 मिनट का दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रचार के लिए फ्री टाइम मिलेगा। इसके अलावा जिन पार्टियों ने पिछले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन्हें थोड़ा ज्यादा समय भी दिया जाएगा।
पार्टियों को अपने कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग और स्क्रिप्ट पहले से चुनाव आयोग को भेजनी होगी। यह रिकॉर्डिंग या तो प्रसार भारती के तय स्टूडियो में या फिर दूरदर्शन या आकाशवाणी के केंद्रों पर हो सकती है। जरूरी है कि यह रिकॉर्डिंग तकनीकी नियमों के मुताबिक हो। साथ ही प्रसार भारती दो पैनल चर्चाएं या बहस के कार्यक्रम भी करेगा। इसमें हर पार्टी एक-एक प्रतिनिधि भेज सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस कदम से सभी दलों को बराबरी का मौका मिलेगा और जनता को भी चुनावी जानकारी साफ तरीके से मिलेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal