मणिपुरः भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर जब्त, 3 गिरफ्तार

इंफाल : नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने कांगपोकपी के पुलिस अधीक्षक अभिनव की देखरेख में संयुक्त अभियान के दौरान संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे 225 साबुनदानी जब्त किए, जिनका वजन साबुनदानी समेत 9.844 किलोग्राम था।

मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से बताया गया कि यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एसपी (एल एंड ओ) कांगपोकपी, एसडीपीओ कांगपोकपी, एसडीपीओ सपरमेना और ओसी कांगपोकपी पुलिस स्टेशन ने 16वीं असम राइफल्स और 112वीं बटालियन सीआरपीएफ के कर्मियों के साथ मिलकर बीते मंगलवार को लक्षित अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान एक दंपति, वेनेइचोंग लहुंगडिम और थोंगखोपाओ लहुंगडिम तथा थांगमिनलुन हाओकिप के रूप में की गयी है।

अधिकारियों ने तस्करी में इस्तेमाल की गई एक ऑल्टो कार, एक डीजल ऑटो और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए। आरोपित फिलहाल हिरासत में हैं और अवैध खेप के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com