असरानी के जाने से गमगीन हुए अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया। दिवाली के अवसर पर आई इस दुखद खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। असरानी जी, जिन्होंने दशकों तक अपने अद्भुत अभिनय और हास्य प्रतिभा से लोगों का दिल जीता, अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

 

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करीबी मित्र और वरिष्ठ कलाकार असरानी को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “प्रिय असरानीजी! अपने व्यक्तित्व से दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद, ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों रूपों में! हम आपको बहुत याद करेंगे, लेकिन सिनेमा और लोगों को हंसाने की आपकी क्षमता आपको आने वाले सालों तक अमर रखेगी। ओम शांति।”

 

अनुपम ने वीडियो संदेश में कहा, “थोड़ी देर पहले असरानी जी के बारे में पता चला और मन बहुत दुखी हो गया। पिछले हफ्ते ही उनसे बात हुई थी, वो शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वो मेरे एक्टिंग स्कूल में एक मास्टरक्लास लेने आना चाहते हैं।”

 

अनुपम ने यह भी याद किया कि असरानी न केवल एक शानदार कॉमेडियन थे बल्कि एक बेहतरीन शिक्षक भी रहे। उन्होंने (फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) में कई मशहूर कलाकारों को अभिनय सिखाया था।

 

84 वर्ष की आयु में असरानी का निधन हुआ, हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु का कारण सामने नहीं आया है। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज स्थित शास्त्री नगर श्मशान घाट में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में किया गया। असरानी जी की विदाई से हिंदी सिनेमा ने न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेता, बल्कि एक सच्चे कलाकार और इंसान को खो दिया है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com