अमृतसर में सीमा पार से तस्करी करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन सहित ड्रग सरगना काबू

चंडीगढ़ : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ड्रग सरगना को 5.025 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार करके सीमा पार नशा तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। वह पाकिस्तानी हैंडलर के जरिये सीमा पार नेटवर्क चला रहा था और ड्रोन के माध्यम से भेजी गई नशे की खेपों को डेरा बाबा नानक सेक्टर में प्राप्त करता था।

 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि छेहरटा, अमृतसर में मजीद बिल्डिंग निवासी राजपाल सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया है। वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। डीजीपी यादव ने बताया कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंध स्थापित करने के लिए और जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

 

पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अगस्त में नशा तस्कर लक्की को 3 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी मामले की जांच के दौरान पुलिस टीमों ने राजपाल सिंह की संलिप्तता पाई, जिसके कारण उसे एफआईआर में नामजद किया गया। इसके बाद 19 अक्टूबर को पुलिस टीमों ने राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया और उसके खुलासे के बाद 5.025 किलो और हेरोइन बरामद की गई।

 

सीपी ने कहा कि राजपाल नशे की खेप छिपाने के लिए कपड़ों से भरे बैगों का उपयोग कर रहा था और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों के माध्यम से जालंधर और लुधियाना सहित विभिन्न बस अड्डों का इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी एवं बरामदगी की संभाव

ना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com