वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कतर के अमीर और प्रधानमंत्री से मुलाकात की।यह अप्रत्याशित मुलाकात तब हुई जब आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान अल-उदीद एयरबेस पर ईंधन भरने के लिए रुका था।
व्हाइट हाउस ने एक्स पोस्ट साझा करते हुए इस मुलाकात की तस्वीरें और ब्यौरा जारी कर बताया है कि मलेशिया जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विमान अल-उदीद एयर बेस पर ईंधन भरने के लिए रुका था। जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ट्रंप का गर्मजोशी भरा स्वागत किया।
एयर फोर्स वन विमान में हुई बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि “हमने मिलकर जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है- मध्य पूर्व में अब असली शांति आई है। ऐसी शांति पहले कभी नहीं देखी गई।”
गाजा में हमास के साथ हुए संघर्ष विराम को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने भरोसा जताया है कि यह दीर्घकालिक होगा और हमास ने जो वादा किया है वह उसपर कायम रहेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो ट्रंप ने कहा कि हमास को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ेगी जिसे वह संभाल नहीं
पाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal