उलानबटोर में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाएगा एयर इंडिया का विशेष विमान

नई दिल्‍ली : टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस उलानबटोर में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजेगी। तकनीकी समस्या के कारण सोमवार को एयर इंडिया एयरलाइंस की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान को मंगोलिया की राजधानी डायवर्ट कर दिया गया था।

एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI174 (2 नवंबर की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली) के यात्रियों को लाने के लिए एक राहत उड़ान संचालित करेगी, जिसे सोमवार को मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। इस विमान में 245 लोग सवार थे, जिनमें 228 यात्री और 17 चलक दल के सदस्य थे।

विमानन कंपनी ने कहा कि उड़ान संख्या AI183 आज दोपहर दिल्ली से रवाना होगी और बुधवार सुबह प्रभावित यात्रियों को लेकर वापस आएगी। एयर इंडिया स्थानीय अधिकारियों और मंगोलिया स्थित भारतीय दूतावास के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल की देखभाल कर रही है, जिसमें उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है। एयरलाइंस ने कहा कि मेहमानों को नई दिल्ली ले जाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में सूचित कर दिया गया है। एयर इंडिया में हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com