केंद्रीय मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ से की मुलाकात

गुवाहाटी/क्विटो (इक्वाडोर) : भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने बुधवार काे इक्वाडोर गणराज्य के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ तथा विदेश मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड से क्विटो में भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों देशों के कूटनीतिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

 

केंद्रीय मंत्री ने मध्य और लैटिन अमेरिकी देशों के दौरे के दौरान क्विटो में भारत के नवनिर्मित दूतावास का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इक्वाडोर सरकार के कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।

 

पबित्र मार्घेरिटा ने गुरुवार को साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि इक्वाडोर की विदेश एवं मानव गतिशीलता मामलों की मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। राजनीतिक, व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण तथा पारस्परिक प्राथमिकताओं के अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे राजनयिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 

भ्रमण के दौरान मंत्री मार्घेरिटा ने इक्वाडोर की विदेश मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने राजनीतिक, वाणिज्यिक, औषधीय प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहित आपसी हितों से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

 

केंद्रीय मंत्री ने बाद में इक्वाडोर के प्रमुख उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भेंट कर भारत और इक्वाडोर के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर विचार किया। इस संबंध में उन्हाेंने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा किइक्वाडोर के व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई। द्विपक्षीय व्यापार को गहरा करने के लिए व्यापारिक समुदायों के बीच संबंधों को मज़बूत करने पर अच्छी चर्चा हुई।

 

राज्य मंत्री मंगलवार को लैटिन अमेरिकी राष्ट्र की अपनी पहली यात्रा पर क्विटो पहुंचे। इक्वाडोर की यह यात्रा, मार्गेरिटा की लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र के तीन देशों – इक्वाडोर, बोलीविया और क्यूबा – की आधिकारिक यात्रा का पहला चरण है, जो 4 से 10 नवंबर तक चलेगी।———

———-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com