उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 9 नवम्बर को कर्नाटक का दौरा करेंगे

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन रविवार को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे।

 

इस दौरान उपराष्ट्रपति, आचार्य 108 शांतिसागर महाराज जी की स्मृति में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और श्रवणबेलगोला (जिला हासन) में इस पूज्य जैन आचार्य एवं आध्यात्मिक नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण के बाद यह उनकी पहली कर्नाटक यात्रा है।

 

उपराष्ट्रपति सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति, आचार्य शांतिसागर महाराज जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा समारोह और चौथी पहाड़ी के नामकरण समारोह में भी भाग लेंगे।

 

इसके बाद सी.पी. राधाकृष्णन मैसूर में आयोजित जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के 16वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करेंगे। यह संस्थान जगद्गुरु वीरसिंहासन महासंस्थान मठ, सुत्तूर श्रीक्षेत्र से संबद्ध है।

 

उपराष्ट्रपति सुत्तूर मठ के पुराने परिसर का भी भ्रमण करेंगे, जो कर्नाटक के प्रमुख मठों में से एक है। इसके अलावा वे मैसूर स्थित चामुंडेश्वरी देवी मंदिर और मांड्या जिले के मेलकोटे में स्थित चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com