फिल्म ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ आईएफएफआई 2025 में करेगी धमाकेदार एंट्री

अभिनेता जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह फिल्म 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 के लिए आधिकारिक रूप से चुनी गई है, जहां इसका विश्व प्रीमियर किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में होने जा रहा है, जिसमें 81 देशों की 240 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। दिलचस्प रूप से यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज के लिए तैयार है, जब भारत में जानवरों के प्रति संवेदनशीलता, सह-अस्तित्व और मानव, पशु संबंधों को नए दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। फिल्म का विषय भी इसी भाव को आगे बढ़ाता है।

 

आईएफएफआई में चयन पर जॉन अब्राहम की प्रतिक्रिया

 

फिल्म के आईएफएफआई में चयन पर खुशी जाहिर करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, “जानवरों को हमारी जरूरत नहीं होती, बल्कि हमें उनकी जरूरत अधिक होती है, जमीन से जुड़े रहने के लिए, मानसिक और भावनात्मक उपचार के लिए, और उस निस्वार्थ प्रेम के लिए जो वे बिना किसी शर्त के देते हैं। ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ इसी सच्चाई को समर्पित है। मैं आभारी हूं कि आईएफएफआई ने इस कहानी को वह मंच दिया, जिसकी यह हकदार है।” जॉन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रीमियर की घोषणा करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया।

 

फिल्म से जुड़ी खास बातें

 

‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ का निर्देशन ईशा पुंगलिया ने किया है। फिल्म का निर्माण जेए एंटरटेनमेंट, प्रोटेक्टर्रा इकोलॉजिकल फाउंडेशन और वानर के सहयोग से किया गया है। कहानी मनुष्य और पशुओं के बीच भावनात्मक रिश्ते और प्रकृति से जुड़ाव के संदेश पर आधारित है। जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ‘द डिप्लोमैट’ में नजर आए थे, जो 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और अब यह जी5 पर उपलब्ध है। आईएफएफआई में प्रीमियर के साथ ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ से उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों पर गहरा प्रभाव

छोड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com