बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाली है। इसी बीच उनकी लोकप्रिय ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्ममेकर अरबाज खान ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि ‘दबंग 4’ पर काम जारी है और फ्रैंचाइजी अभी खत्म नहीं हुई है।
दिए इंटरव्यू में अरबाज ने कहा, “यह पाइपलाइन में है, लेकिन मुझे इसकी टाइमलाइन नहीं पता।” उन्होंने बताया कि अगली किस्त को लेकर दर्शकों के सवाल लगातार आते रहते हैं, जिसके जवाब में यही कहना उचित है कि फिल्म पर काम हो रहा है और टीम बिना किसी जल्दबाजी के आगे बढ़ रही है।
अरबाज खान ने आगे कहा, “‘दबंग 4’ जरूर बनेगी। सही समय पर बनेगी। सलमान और हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। कब बनेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन जब भी आएगी, यह ऐसी फिल्म होगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे।” गौरतलब है कि सलमान खान की ‘दबंग’ की तीन किस्तें अब तक रिलीज हो चुकी हैं, पहली 2010 में, दूसरी 2012 में और तीसरी 2019 में और तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई थी। अब अरबाज की पुष्टि के बाद यह साफ है कि चुलबुल पांडे एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में
हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal