जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तान में चक भूरा पोस्ट से ड्रोन को आते देखा गया था, कुछ मिनट तक घगवाल इलाके के रीगल गांव के ऊपर मंडराता रहा और फिर सीमा के दूसरी तरफ लौट गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली। ताकि पक्का हो सके कि वहां से कोई नारकोटिक्स या हथियार जैसा कोई पैकेट तो नहीं गिराया गया है। सुरक्षा बलाें द्वारा शनिशार सुबह भी इलाके की तलाशी ली जा रही है।–
—
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal