बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘मस्ती 4’ का जादू

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है ‘मस्ती 4’ के साथ, जो 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के साथ ही अपने बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर चर्चा में है। शुरुआती आंकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं, और हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी है कि लंबे इंतजार के बाद आई इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैंनीलक रिपोर्ट के अनुसार ‘मस्ती 4’ ने अपने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि फिल्म की कहानी और किरदार न तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतर सके, न ही समीक्षकों को प्रभावित कर पाए। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है।

 

मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ने मेकर्स और फैंस को निराश किया है। फिल्म में रितेश देशमुख के साथ विवेक ओबेरॉय, अरशद वारसी, नरगिस फखरी, तुषार कपूर, जेनिलिया डिसूजा, एल्नाज नोरोजी, रूही सिंह, शाद रंधावा और आफताब शिवदासानी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com