सपा विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराना मुश्किल

संभल : संभल के समाजवादी पार्टी विधायक इक़बाल महमूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराना मुश्किल बताया और बिहार में ‘जंगलराज’ के बयान पर भी सवाल उठाए। विधायक महमूद ने संभल के थाना रायसत्ती क्षेत्र स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में ममता बनर्जी को हराने के लिए काफी प्रयास किए थे। उन्होंने कहा दीदी धरती से जुड़ी महिला नेता हैं और उन्हें हराना आसान नहीं है। वह बहुत मेहनती हैं और जनता आज भी उनके प्रति अच्छा भाव रखती है

 

उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार को बदनाम करने के लिए राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सभी उनके पीछे पड़े हैं, लेकिन वह किसी से झुकने वाली नहीं हैं। विधायक महमूद ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने हिंदुस्तान को बनाया, जबकि वर्तमान सरकार केवल अपना नाम ले रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com