नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएमआर एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क- एसईजेड, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद स्थित सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (एसएईएसआई) सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन और कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आज से भारत का एविएशन नई उड़ान भर रहा है। उन्होंने बताया कि सफ़रान की नई सुविधा भारत को ग्लोबल एमआरओ हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। यह सुविधा न केवल तकनीकी क्षमता को बढ़ाएगी बल्कि युवाओं के लिए नए अवसर भी पैदा करेगी। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सफ़रान का भारत में निवेश आगे भी इसी गति से जारी रहेगा।
वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की आकांक्षाएं अब आसमान की ऊंचाइयों को छू रही हैं और देश का विमानन क्षेत्र उनकी महत्वाकांक्षाओं को नई ऊर्जा दे रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि एमआरओ क्षमताएं देश में ही मजबूत हों, जिससे समय और लागत दोनों की बचत हो सके।
अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत का एविएशन सेक्टर अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है। बढ़ती मांग के कारण मेंटेनेंस, रिपेयर और एमआरओ सेवाओं की आवश्यकता भी बढ़ी है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत का लगभग 85 प्रतिशत एमआरओ कार्य विदेशों में होता था, जिससे लागत बढ़ती थी और विमानों को लंबे समय तक जमीन पर खड़ा रहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात को बदलने के लिए सरकार ने देश में एक मजबूत एमआरओ इकोसिस्टम विकसित करने का निर्णय लिया है।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal