गर्मियों के दिनों में स्टाइलिश दिखने के लिए बेहत जरुरी है. स्टाइलिश शूज यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ शूज के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हे आप गर्मियों में पहन कर कूल और स्टाइलिश लग सकते है. स्नीकर्स शूज हर किसी के पसंदीदा बन गए हैं. जो न केवल एक ग्लैमर लुक देते हैं बल्कि कम्फर्ट के मामले में भी बेस्ट होते हैं. फैशन और बॉलीवुड जगत की हस्तियां तो रैंप से लेकर एयरपोर्ट तक स्नीकर्स में नज़र आ रही हैं. ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ इनका लुक बहुत ही स्टाइलिश लगता है. और यह फेब्रिक के होते है जिससे इन्हे आसानी से गर्मी में पहना जा सकता है.
साथ ही स्नीकर्स के अलावा अगर आप अपनी लंबे मैक्सी गाउन को इंडो-वेस्टर्न लुक देना चाहती हैं तो इसके साथ मोज़री पहनें. शादी-ब्याह में स्टाइल के साथ ही फंक्शन को एन्जॉय करना है तो मोज़री पहनने का आइडिया रहेगा एकदम हिट और परफेक्ट.
इन दोनों शूज के अलावा वेजेज़ न सिर्फ कम्फर्ट देते हैं बल्कि आपकी ऊंचाई में कुछ इंच भी जोड़ते हैं.
छोटी हाइट के लिए तो ये एकदम परफेक्ट फुटवेयर है. स्टाइलिश वेजेज़ में आपकी टांगों पतली, लंबी और सेक्सी नज़र आती हैं. ट्रेंडी शॉर्ट्स या मिनी ड्रेस के साथ ये बेहत हॉट लुक देते हैं.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					