नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विजय दिवस के मौके पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में देश की और मानवीय स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अपनी सशस्त्रए सेनाओं को हम कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। विशेषकर उस साहसिक अभियान में बलिदान हो गए सैनिकों के प्रति हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, आज विजय दिवस पर हम वर्ष 1971 में लड़े बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना को याद करते हैं। उनके अदम्य साहस और देशभक्ति ने हमारे देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। उनकी सेवा हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal