रायपुर : फेथाई तूफान के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में बारिश और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह स्थल में बदलाव किया गया है। सोमवार को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाला समारोह अब इंडोर स्टेडियम में होगा। दरअसल, बारिश के चलते साइंस कॉलेज मैदान में पानी भर गया है। इसकी वजह से शपथ ग्रहण स्थल में बदलाव किया गया है। अब इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार की शाम करीब पांच बजे इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal