इंग्लैंड के गैटविक हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। ड्रोन की संदिग्ध उड़ान के समय एयरपोर्ट पर करीब हजार यात्री मौजूद थे। जिसके बाद एयरपोर्ट पर माहौल अस्तव्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, गैटविक एयरपोर्ट से करीब एक लाख 10 हजार यात्री अलग-अलग गंतव्य के लिए उड़ाने भरने वाले थे। पुलिस ड्रोन विमानों को उड़ाने वालों की तलाश कर रही है।
बृहस्पतिवार को शाम के समय भी एक ड्रोन को हवाई अड्डे के ऊपर उड़ता हुआ देखा गया था। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात को ड्रोन दिखने की वजह से करीब 10 हजार यात्रियों का यातायात प्रभावित हुआ। वहीं बृहस्पतिवार को यह संख्या एक लाख 10 से अधिक रही।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वो एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर लें। अधिकारियों ने गैटविक एयरपोर्ट आने वाले विमानों को हीथ्रो, लुटन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, कार्डिफ, ग्लासगो, पैरिस और एम्सटर्डम हवाईअड्डों को मोड़ दिया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal