चैंपियन विंडीज का दबदबा बरकरार, वर्ल्ड XI को 72 रन से रौंदा

ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुइस के तेजतर्रार अर्धशतक और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की.ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुइस के तेजतर्रार अर्धशतक और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की.  वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच में लुइस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 58 रन बनाए.  लुइस के अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.  127 रन पर ढेर हुई आफरीदी की सेना  लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहिद आफरीदी की कप्तानी वाली वर्ल्ड इलेवन टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा (37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए.  शून्य पर आउट हुए कार्तिक  भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे. बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.  बद्री ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए जिनमें कार्तिक का विकेट भी शामिल था. रसेल ने भी अपने दो ओवरों में दो विकेट निकाले जिससे स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया.  वर्ल्ड इलेवन की टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर पाई. परेरा के बाद वर्ल्ड इलेवन की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 12 रन था जो शोएब मलिक ने बनाया. टाइमल मिल्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.  प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली शमी को जगह  कार्तिक के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड इलेवन की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.  इर्मा और मारिया तूफान के कारण पिछले साल सितंबर में एंगुइला और डोमिनिका में स्टेडियम को नुकसान पहुंचा था. अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 11 रन बनाने वाले वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अाफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की तरफ से 20 हजार डालर दान किए. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस चैरिटी के लिए दान दी.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अाफरीदी को लॉर्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे.  आफरीदी ने कहा, ‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है.’

वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच में लुइस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 58 रन बनाए.

लुइस के अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

127 रन पर ढेर हुई आफरीदी की सेना

लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहिद आफरीदी की कप्तानी वाली वर्ल्ड इलेवन टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा (37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए.

शून्य पर आउट हुए कार्तिक

भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे. बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

बद्री ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए जिनमें कार्तिक का विकेट भी शामिल था. रसेल ने भी अपने दो ओवरों में दो विकेट निकाले जिससे स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया.

वर्ल्ड इलेवन की टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर पाई. परेरा के बाद वर्ल्ड इलेवन की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 12 रन था जो शोएब मलिक ने बनाया. टाइमल मिल्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली शमी को जगह

कार्तिक के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड इलेवन की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

इर्मा और मारिया तूफान के कारण पिछले साल सितंबर में एंगुइला और डोमिनिका में स्टेडियम को नुकसान पहुंचा था. अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 11 रन बनाने वाले वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अाफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की तरफ से 20 हजार डालर दान किए. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस चैरिटी के लिए दान दी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अाफरीदी को लॉर्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे.

आफरीदी ने कहा, ‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com