भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, रास्ता कच्चा होने पर शिवराज बाइक से सुरई ग्राम पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भाषण में कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी योजनाओं को चालू रखा जाए, नहीं तो मैं ईट से ईट बजा दूंगा.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि, चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, टाइगर अभी जिंदा है. शिवराज बोले, पहले मैं कलम से काम किया करता था, अब ल़़डकर काम करवाऊंगा. जो काम पहले से स्वीकृत हैं, उन्हें पूरा करवाया जाएगा. मेरी जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें चालू रखने के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ से बोल दिया है, किसान के कर्ज माफी पर कांग्रेस का रवैया अभी ढुलमूल है.
कर्जमाफी पर शिवराज ने बताया कि कभी कांग्रेस के मुख्यमंत्री कहते हैं जो डिफॉल्टर हैं उनका कर्ज माफ करेंगे, तो कभी कहते हैं 31 मार्च तक का कर्ज माफ किया जाएगा. मैंने कहा कि हम तो अभी तक का पूरा कर्जा माफ करवाएंगे. ग्राम बनियागांव और खजूरी में ग्रामीणों ने शिवराज सिंह और उनके पुत्र कार्तिकेय का भव्य स्वागत किया और दोनों को कंधे पर उठाकर मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal