नक्सली शहरी नेटवर्क का बड़ा सरगना गिरफ्तार

भिलाई : नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का एक बड़ा सूत्रधार पुलिस के हत्थे चढ़ा। दुर्ग रेंज के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक बड़े कैडर के नक्लसी लीडर को किया गिरफ्तार। आरोपी मूर्ति उर्फ वेंकट भारत सरकार के नेशनल जीयोफिजिकल विभाग में अनुविभागीय अधिकारी है। वह राजनांदगांव जिले के बाघनदी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों से जुड़ा सामान लेकर बड़े नक्सली लीडरों के साथ बैठक करने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूर्ति उर्फ वेंकट एक बड़े कैडर का नक्सली है। वह नक्सल संगठन में शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों में गिना जाता है। वह 1980 से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को मजबूत बनाने में काफी अहम भूमिका निभा रहा है। राजनांदगांव जिले के अंदरूनी इलाकों में भी उसकी सांगठनिक गतिविधियों में भागीदारी रही है।

सूत्रों के मुताबिक वेंकट ने 2016 में शीर्ष नक्सल कैडर दीपक तिलतुमड़े और देवजी के साथ छुईखदान के कौरवा के जंगल में लंबी बैठक की। साथ ही 2017 में भी उसने पगारझोला में तीन दिनों तक रहकर नक्सल संगठन पर मीटिंग ली थी। लंबे समय से उसकी आवाजाही पर पुलिस नजर रखे हुए थी। बताया जाता है कि भारत सरकार के कर्मचारी रहते हुए भी आरोपी वेंटक ने नक्सलियों के साथ मिलकर कई जवाबदारी को पूरी कर रहा था। शाम को दुर्ग रेंज के आइजी जीपी सिंह पत्रकार वार्ता लेकर आरोपी के संबंध में और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को सार्वजनिक करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com