नई दिल्ली : पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके स्थित सुभाष नगर इलाके में अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीती देर रात 11:30 बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक अस्पताल में दो युवकों को लाया गया है, और दोनों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान परविंदर (31) और गुरतेज (21) के रूप में हुई है। परविंदर की मायापुरी में फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री है, जबकि गुरतेज उसी के यहां फर्नीचर बनाने का काम सीख रहा था। यह दोनों युवक सुभाष नगर 11 ब्लॉक के एक कमरे में मृत पाए गए हैं। पुलिस टीम ने जब कमरे का मुआयना किया तो वहां पुलिस को जो सामान मिले उससे पुलिस को लगा कि रात में यहां पार्टी हुई थी और वहां एक अंगीठी भी मिली है, जो सर्दी से बचने के लिए शायद इन लोगों ने जलाई होगी। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा की मौत की वजह क्या है? जिस कमरे में इन दोनों युवकों की मौत हुई है वह किराये का कमरा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal